बालद नदी में गिरी पिकअप जीप, चालक की मौत #
October 6th, 2023 | Post by :- | 11 Views

नालागढ़ : हिमाचल को हरियाणा से जोड़ने वाला बालद नदी पर बना अस्थायी पुल बीती रात हुई पिकअप जीप दुर्घटना के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। बीती रात इस पुल के साथ एक पिकअप गाड़ी नदी में गिर गई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरीश कुमार निवासी पट्टा पंचायत के रूप में हुई है। हालांकि रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने गाड़ी रोकने की कोशिश भी की परन्तु गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। फिर किसी तरह वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने गाड़ी चालक को नदी से निकाला और स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी प्रियांक गुप्ता का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर भेज दी गई थी व कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।