धर्मशाला : गग्गल में एक निजी प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर पुलिस ने रेड डाली जोकि करीब 8 घंटे तक चली। रेड में 925 प्रतिबंधित नशीली दवाइयां और ट्रामाडोल के 10 इंजैक्शन सीज किए गए। इसके अलावा ड्रग इंस्पैक्टर द्वारा 1619 टैबलेट्स/कैप्सूल अंडर द प्रोविजन ऑफ ड्रग्स एंड कॉस्मैटिक्स एक्ट 1940 के तहत सीज किए गए। इस संदर्भ में गग्गल पुलिस थाना में मामला दर्ज करके प्राइवेट मेडिकल स्टोर के संचालक को गिरफ्तार किया गया है। ये ड्रग्स कहां से लाई गई, इसकी जांच की जाएगी। निजी मेडिकल स्टोर के साथ होलसेल स्टोर है, उसकी भी छानबीन की गई है। रेड में डीएसपी कांगड़ा, एसएचओ कांगड़ा व एसपी कार्यालय की टीम शामिल रही।
धर्मशाला में प्रैस वार्ता के दौरान एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पकड़ी गई ड्रग्स को विशेष मेडिकल परिस्थितियों में ही दिया जाता है लेकिन मेडिकल स्टोर पर इन्हें अवैध तरीके से बेचा जा रहा था। बिना डाॅक्टर की इजाजत इनको सेल नहीं किया जाता है और यदि कोई डॉक्टर की इजाजत पर सेल भी करता है तो उसका स्टॉक रजिस्टर मैंटेन करना पड़ता है। जो आइटम सीज की गई हैं उनकी स्टॉक में एंट्री नहीं है। एसपी ने बताया कि इस संदर्भ में सूचना आम लोगों की ओर से ही पुलिस के साथ सांझा की गई और उम्मीद है कि लोग आगे भी इसी तरह के अभियान में मदद करेंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।