टकोली : आखिर 41 घंटे के बाद सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बहाल हो गया। मंगलवार रात लगभग साढ़े 10 बजे से झलोगी टनल के पास भूस्खलन होने से फोरलेन बंद हो गया था, जिसे अब बहाल कर दिया गया। फोरलेन झलोगी टनल के पास बंद होने से झलोगी टनल से कुल्लू की तरफ हजारों मालवाहक वाहन जो फल-सब्जियां लेकर बाहरी राज्यों के लिए जा रहे थे , 2 दिन तक जगह-जगह खड़े रहे और सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। हालांकि कुछ छोटी गाड़ियां वाया बजौरा-कटौला मंडी होकर जा रही थी परंतु बार-बार हो रही बारिश और कनौज के पास सड़क धंस जाने से यह मार्ग बहुत जगह से क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है और छोटे हल्के वाहनों को जाने की अनुमति है बुधवार को वाया बजौरा-कटौला मार्ग पर सब्जियां लेकर जा रही कुछ गाड़ियां भी सड़क पर पलट गईं थीं।
डीसी मंडी ने मौके पर पहुंच कर लिया जायजा
झलोगी टनल के पास हुए भूस्खलन के बाद डीसी मंडी अरिंदम चौधरी 2 दिनों से लगातार मौके पर स्वयं पहुंच रहे हैं और सड़क बहाली के कार्य का जायजा ले रहे हैं। वीरवार को डीसी मंडी झलोगी टनल के पास पहुंचे उन्होंने संबंधित कंपनी को जल्द मार्ग को सुचारू रूप से बहाल करने के लिए निर्देश भी दिए।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।