पूह-काजा नेशनल हाईवे पर खाई में गिरी गाड़ी, तीन लोगों की मौत
December 31st, 2019 | Post by :- | 218 Views

जिला किन्नौर के पूह-काजा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर रेता खान के पास मंगलवार दोपहर एक वाहन करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्किबा में उपचार के बाद रिकांगपिओ अस्पताल रेफर किया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चालक संजू बोलेरो कैंपर (एचपी 26 ए 2245) को लेकर मूरंग से स्किबा की तरफ जा रहा था। रेता खान के पास पहुंचते ही चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से करीब 150 फीट नीचे सतलुज नदी के किनारे जा गिरी।

हादसे में संदीप (35) पुत्र सांता वीर निवासी जानी, तहसील निचार और नरेश (35) पुत्र खेमचंद निवासी जानी तहसील निचार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मंजू पुत्र सुंदरलाल निवासी जानी ने रिकांगपिओ अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में चालक संजू और सूरत राम पुत्र दीपचंद निवासी जानी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन मूरंग से आईओ मनोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्किबा पहुंचाया। एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। धारा 279, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज किया है। नायब तहसीलदार मूरंग राजेश ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपये और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।