
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बी फार्मेसी (डायरैक्ट एंट्री) प्रथम वर्ष की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काऊंसलिंग करवाने का निर्णय लिया है। स्पॉट काऊंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थान में ही होगी, जहां सीटें खाली हैं। तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ. जयदेव ने कहा कि राजकीय फार्मेसी कॉलेजों से खाली सीटों का ब्यौरा आ गया है, जिन्हें भरने के लिए अब 19 दिसम्बर को स्पॉट काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी। स्पॉट काऊंसलिंग से संबंधित जानकारी अभ्यर्थी तकनीकी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर देख सकते हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।