हमीरपुर : केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने ‘सांसद भारत दर्शन’ के दूसरे चरण का शुभारम्भ किया। पिछले दो सालों से ये योजना दोबारा शुरू नहीं हो पाई थी। इस बात की घोषणा सुनते ही हमीरपुर जिले के उत्साहित हो उठे हैं।
बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने इसे लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सांसद की इस योजना के तहत पहले भी जिले के बच्चों ने भारत के अलग-अलग हिस्सों में जाकर देश को जाना पहचाना था।
मशहूर जगहों पर किए थे दर्शन
अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि पिछली बार इस योजना के तहत 80 छात्र-छात्राओं का ग्रुप मुंबई, बंगलुरु, पुणे और हैदराबाद के टूर पर गया था। जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति भवन, इसरो, एनडीए, पश्चिमी नौसेना कमान जैसे कई विभिन्न विश्वप्रसिद्ध स्थानों के दर्शन किए। वाइस प्रेसिडेंट जैसे गणमान्य लोगों से मिले और कपिल शर्मा शो जैसे कार्यक्रमों में भाग लिया था। सांसद भारत दर्शन योजना से लौटे छात्रों ने वापिस लौट कर अपने अनुभव मीडिया व अन्य साधनों से साझा किए थे, तो अन्य छात्रों में इस योजना के लिए लोकप्रियता और बढ़ गयी थी।
अब जैसे ही इसके दूसरे चरण की घोषणा हुई तो छात्रों में उत्साह का माहौल है। अंकुश ने कहा कि देश भ्रमण करने से छात्रों को नई जानकारियां हासिल होंगी। जिस से बदलते समय के हिसाब से उन्हें नए अनुभव प्राप्त होंगे। इसके मदद से भविष्य में यही छात्र नई संभावनाओं के द्वार खोलने में सफल होंगे।
QR कोड पर स्कैन कर एप्लाइ करें
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं जल्द लिंक-क्यूआर कोड के माध्यम से इसके लिए आवदेन कर सकेंगे। छात्रों की सहूलियत के लिए इस बार आवेदन करने के लिए विशेष रूप से एक क्यूआर कोड भी तैयार किया गया है। विद्यार्थी 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं । छात्रों को आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर जा कर अपना फॉर्म भरना होगा। इस बार उनके लिए विशेष क्यूआर कोड की भी व्यवस्था की गयी है जिसे स्कैन कर फॉर्म भरा जा सकता है।उन्होंने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर देश के पहले ऐसे सांसद हैं जिन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के छात्रों को देश के विभिन्न हिस्सों में सांसद भारत दर्शन यात्रा के ज़रिए घुमाने एवं कुछ नया सीखने की योजना की शुरूआत की है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।