डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष की री-अपीयर परीक्षा का परिणाम घोषित #
September 18th, 2023 | Post by :- | 15 Views

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड के द्वारा जून 2023 में संचालित की गई डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष की री-अपीयर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। डी.एल.एड. पार्ट-1 बैच 2021-2023 परीक्षा में 188 अभ्यर्थी अपीयर हुए हैं, जिसमें 138 अभ्यर्थी पास हुए हैं। वहीं री-अपीयर अभ्यर्थियों की संख्या 27 व पी.आर.एस. अभ्यर्थी 23 रहे जबकि पास प्रतिशतता 73.4 रही है। डी.एल.एड. पार्ट-2 बैच 2020-2022 परीक्षा में 88 अभ्यर्थी बैठे, जिसमें 58 अभ्यर्थी पास हुए हैं। री-अपीयर अभ्यर्थी 8, पी.आर.एस. अभ्यर्थी 22 व पास प्रतिशतता 65.9 रही है।

उक्त परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों/संबद्धता प्राप्त निजी संस्थानों के माध्यम से बोर्ड वैबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन हेतु 500 रुपए व पुनर्निरीक्षण हेतु 400 रुपए प्रति विषय के हिसाब से 3 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि वहीं नवम्बर/दिसम्बर में संचालित करवाई जाने वाली डी.एल.एड. की वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थी प्रवेश पत्र संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान/निजी संस्थानों के माध्यम से शुल्क 1100 रुपए सहित 20 से 30 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।