TCP Himachal: अवैध निर्माण पर शिकंजा, 150 लोगों को दिए नोटिस; टीसीपी कर रहा नक्शों की जांच
August 28th, 2023 | Post by :- | 7 Views

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग और नगर निगम एरिया में बने भवनों के नक्शे जांचे जाएंगे। अगर किसी भवन मालिक ने बिना नियमों और बिना नक्शे के भवनों का निर्माण किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे भवन मालिकों के बिजली और पानी के कनेक्शन भी काटे जा सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते सैकड़ों भवन ढह गए हैं। इससे सबक लेते हुए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। अब जिन लोगों के नियमों के अनुसार नक्शे पास हैं, उनको ही भवन निर्माण की अनुमति दी जाएगी। प्रदेश सरकार का मानना है कि लोग बिना नक्शे के भवनों का निर्माण कर रहे हैं।

निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाता है। वास्तुकारों से भी राय नहीं ली जा रही है। प्रधान सचिव टीसीपी देवेश कुमार ने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।