छात्रवृत्ति घोटाले में मंडी के शैक्षणिक संस्थान में प्रवर्तन निदेशालय ने दी दबिश, खंगाला रिकॉर्ड
August 29th, 2023 | Post by :- | 9 Views

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का धोखाधड़ी से लाभ उठाने के एक मामले में मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान के परिसर पर छापा मारा।  इस बात की पुष्टि मंडी प्रशासन के उच्च पदस्थ सूत्रों ने की है। ईडी की एक टीम ने सुबह ही परिसर में दबिश दी और रिकॉर्ड खंगाला। बताया जा रहा है कि देशभर में कई संस्थानों और कॉलेजों ने कई अयोग्य उम्मीदवारों के नाम पर गैरकानूनी तरीके से छात्रवृत्ति का लाभ उठाया है। मंडी के जिला के चैलचौक स्थित इस संस्थान में इस समय कई कोर्स चल रहे हैं।

 

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।