धर्मशाला : HPBOSE Recruitment, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय धर्मशाला में आठ पद दैनिक वेतनभोगी के आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों में वाहन चालक का एक, सेवादार के तीन और चौकीदार के चार पद शामिल हैं। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन सात जुलाई तक आनलाइन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
यहां करें अप्लाई : https://hpbose.org/Notification.aspx
वर्धमान कंपनी देगी 200 युवाओं को नौकरी
वर्धमान यार्न एंड थ्रेड्स लिमिटेड लुधियाना, पंजाब ने महिला व पुरुष आवेदकों के लिए मशीन आपरेटर के 200 पद अधिसूचित किए हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास व अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार जिनकी आयु सीमा 18 से 27 वर्ष रखी गई है। इन पदों के लिए ट्रेनिंग के दौरान 8640 रुपये तथा ट्रेनिंग के उपरांत 11211 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके साथ ही ईएसआइ और ईपीएफ सुविधा के साथ-साथ, खाने व रहने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों सहित छह जुलाई, 2022 को रोजगार उपकार्यालय जवाली, सात जुलाई, 2022 को रोजगार उपकार्यालय नूरपुर तथा आठ जुलाई, 2022 को रोजगार उपकार्यालय कस्बा कोटला में सुबह साढ़े 10 बजे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।