Agniveer: मंडी के पड्डल मैदान में होगी अग्निवीरों की भर्ती, तीन अगस्त तक करें आवेदन #news4
July 22nd, 2022 | Post by :- | 116 Views

मंडी : कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवाओं के लिए सेना की अग्निवीर भर्ती 28 सितंबर से नौ अक्तूबर के बीच पड्डल मैदान मंडी में होगी। इसमें आवेदन करने के लिए तीन अगस्त तक सेना का ऑनलाइन पोर्टल खुला रहेगा।

उपायुक्त लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने सेना में भर्ती के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण होने के पश्चात ही युवाओं को रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा अब तक अग्निवीर (सेना) भर्ती के लिए लाहौल-स्पीति के महज 50 युवाओं ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण किया है। अग्निवीर योजना में सामान्य ड्यूटी, लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीकी और ट्रेड्मैन के लिए विभिन श्रेणियों के पद भरे जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता और आवश्यक सूचना सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।