विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल मार्ग पर विस्ताडोम के बाद अब पैनारोमिक ट्रेन से पर्यटक खूबसूरत वादियों को निहार सकेंगे। रेलवे बोर्ड की ओर से नए डिजाइन के पारदर्शी (पैनोरमिक) कोच और लगेज कोच को ट्रायल के लिए तैयार किया है। इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। कुछ दिनों में ट्रायल सफल होने पर इसका प्रस्ताव सीसीआरएस की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बुधवार को ट्रायल ट्रेन कालका से शिमला की ओर रवाना हुई। इस ट्रेन में रेल कोच फेक्ट्री के महाप्रबंधक समेत आरडीएसओ की टीम भी मौजूद रही। ट्रायल सफल होने के बाद कोच का नियमित प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा।
चौड़ी खिड़कियां और फायर अलार्म होगा
जानकारी के अनुसार इन नैरो गेज पैनोरमिक कोचों की बड़ी और चौड़ी खिड़कियों को जरूरत के अनुसार खोला भी जा सकेगा। इनके माध्यम से बाहरी परिदृश्य की साफ झलक देखने को मिलेगी। इन कोचों की छत का कुछ भाग भी पारदर्शी होगा। मंत्रमुग्ध करने वाले पहाड़ी दृश्यों का कोच में बैठे ही आनंद भी उठाया जा सकेगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।