डैहर : राज्य कर एवं आबकारी विभाग सुंदरनगर की टीम ने सुंदरनगर के डैहर बाजार में बिना बिल के सोने के आभूषणों के साथ अमृतसर के एक व्यापारी को रंगे हाथों पकड़ा है और उसे 90 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग सुंदरनगर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जब बाजार में उपस्थित अमृतसर के एक व्यापारी की तलाशी ली तो उससे 15 लाख की कीमत के सोने के आभूषण बरामद हुए। जब व्यापारी से टीम ने बिल प्रस्तुत करने को कहा गया तो वह बिल पेश नहीं कर पाया। सहायक राज्य कर एवं आबकारी विभाग हंसराज वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अमृतसर के एक व्यापारी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से बिना बिल के 15 लाख के सोने के आभूषण बरामद किए गए जिस पर उसे 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।