हिमाचल में ढाबे पर बंदूक के साथ फोटो खींचते हुए चली गोली, दिल्ली का पर्यटक हुआ घायल; पीजीआई चंडीगढ़ रेफर #
September 10th, 2023 | Post by :- | 23 Views

नाहन : जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी के समीप ऑन खादरी में एक ढाबे में बंदूक के साथ फोटो खिंचवाते समय गोली चलने से दिल्ली का एक युवक घायल हो गया। नाहन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्लाइड फॉर कार में दिल्ली के चार पर्यटक श्रीरेणुकाजी घूमने आए थे, जोकि शाम को श्रीरेणुकाजी से घूम कर वापस दिल्ली की ओर जा रहे थे। ऑन खादरी पहुंच कर वह भोजन तथा फास्ट फूड के लिए संदीप के ढाबे पर रुके।

दिल्ली से आए चार दोस्तों में दीपक और सतपाल ढाबे के बाहर कुर्सियों पर बैठ गए। जबकि मनीष और सुशील गैलरी से बाहर जलाल नदी का व्यू देखने के लिए गैलरी में खड़े हुए। गैलरी से बाहर का व्यू देखते हुए सुशील की नजर गैलरी के पीछे बने संदीप कुमार के रिहाशी कमरे पर पड़ी। जहां पर संदीप कुमार के पिता बलवंत सिंह की टोपीदार बंदूक दीवार पर लटकी हुई थी। टोपीदार बंदूक में छरे भरे हुए थे।

सुशील ने बिना परमिशन के बंदूक को वहा से उठा कर सेल्फी और फोटो खींचने लगा। जब सुशील कुमार टोपीदार बंदूक के साथ फोटो और सेल्फी खींच रहा था, तो अचानक से बंदूक चली, जो कि मनीष को लग गई। अचानक बंदूक से गोली चलने से मनीष घायल हो गया।

ऑपरेशन के बाद गोली निकाल दी गई, हालत स्थिर

मनीष को घायल हालत में उसके साथी दीपक, सतपाल और सुशील ने डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जानकारी मिला है कि युवक के परिजन पीजीआई चंडीगढ़ से फोर्टज चंडीगढ़ ले गए हैं, जहां पर ऑपरेशन के बाद गोली निकाल दी गई है। जबकि उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

दिल्ली के रहने वाले हैं पर्यटक

दिल्ली के पर्यटकों की पहचान मनीष कुमार पुत्र रामकुमार विलेज खेड़ा खुर्द हाउस नंबर 284 वार्ड नंबर 4 नॉर्थ वेस्ट नरेला दिल्ली, सुशील कुमार पुत्र दिलबाग सिंह हाउस नंबर 183 खेड़ा खुर्द नॉर्थ वेस्ट नरेला दिल्ली, सतपाल पुत्र मांगेराम विलेज खेड़ा खुर्द हाउस नंबर 284 वार्ड नंबर 4 नॉर्थ वेस्ट नरेला दिल्ली और दीपक पुत्र स्वामी राम सेक्टर 3 रोहिणी दिल्ली के रूप में हुई है।

उधर, नाहन पुलिस ने ढाबे पर भरी हुई बंदूक रखने के आरोप में बंदूक के लाइसेंस धारक बलवंत सिंह, संदीप कुमार तथा बिना परमिशन के बंदूक को कमरे से उठाकर फोटो खींचने पर सुशील कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।