चैक बाऊंस केस : आरोपी को 4 माह की कैद व एक लाख रुपए हर्जाने की सजा #news4
November 22nd, 2022 | Post by :- | 79 Views

अम्ब : ज्यूडिशयल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कोर्ट नम्बर-2 अम्ब विशाल तिवारी की अदालत ने चैक बाऊंस के एक केस में आरोपी को दोषी करार देते हुए 4 माह की कैद तथा एक लाख रुपए हर्जाने की सजा सुनाई है। शिकायतकर्ता की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वकील संदीप एस. चन्देल ने बताया कि राजेश सिंह पुत्र रोशन लाल (अम्बे जनरल स्टोर गगरेट के मालिक) ने अदालत में केस दर्ज करवाया था कि वर्ष 2013 में एक व्यक्ति ने उनसे 60 हजार रुपए उधार लिए थे। आरोपी ने उन्हें अगले महीने उधार ली गई रकम को लौटाने का वायदा किया था। उनके द्वारा रकम मांगने पर आरोपी ने उन्हें 60 हजार रुपए का चैक दिया। जब उन्होंने चैक को बैंक शाखा में भुगतान के लिए लगाया तो बैंक खाता में पर्याप्त बैलेंस न होने के कारण चैक बाऊंस हो गया। इस बारे शिकायतकर्ता ने वकील के माध्यम से आरोपी को एक नोटिस जारी किया और उसके बाद अदालत में केस कर दिया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपने अहम फैसले में आरोपी को 138 नैगोशिएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट के तहत दोषी करार देते हुए उक्त सजा सुनाई है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।