
रिकांगपिओ : किन्नौर जिले की तहसील निचार के अंतर्गत ग्राम पंचायत पानवी के बुरचा गांव में मंगलवार रात को एक दोमंजिला मकान आग की चपेट में आकर राख हो गया है। हालांकि इस अग्निकांड में किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है क्योंकि उस समय घर मे कोई भी नहीं था। इस घटना में परिवार की लाखों की सम्पति जलकर राख हो गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात लगभग साढ़े 11 बजे बुरचा निवासी सन्तुक लाल नेगी के दोमंजिला लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई है। जैसे ही ग्रामीणों को आग लगने की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। वहीं घटना की सूचना अग्निशमन केंद्र भावानगर व जेएसडब्ल्यू कम्पनी प्रबंधन को दी, जिस पर अग्निशमन केंद्र भावानगर व जेएसडब्ल्यू कम्पनी प्रबंधन की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। राजस्व विभाग द्वारा नुक्सान का आकलन किया जा रहा है। एसडीएम निचार बिमला वर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा आग लगने से हुए नुक्सान का आकलन किया जा रहा है तथा प्रभावित परिवार को यथासंभव राहत राशि दी जाएगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।