जोगिंद्रनगर : जोगिंद्रनगर-सरकाघाट मार्ग पर मकरीड़ी के पास एक इनोवा कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए। हादसे में मौत का शिकार बना व्यक्ति व घायल हुए दोनों व्यक्ति पंजाब के मोहाली के गांव नाडा के रहने वाले बताए गए हैं। मृतक की पहचान रितेश के रूप में की गई है जबकि संदीप व सुखप्रीत घायल हैं। जानकारी के अनुसार रितेश तथा सुखप्रीत दोनों संदीप के साथ उसके जोगिन्द्रनगर के चेलिंग स्थित ससुराल आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार मकरीड़ी के नागचला के पास पहुंची तो अचानक यह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई, जिससे रितेश की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल संदीप व सुखप्रीत को जोगिन्द्रनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।