मंडी : आईपीएस साजू राम राणा का अंतिम संस्कार बुधवार को धर्मपुर उपमंडल में उनके पैतृक गांव कोहलका में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू व डीआईजी मंडी जाेन मधु सूदन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डीसी अरिंदम चौधरी, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा, जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय, कमांडैंट थर्ड बटालियन भगत सिंह ठाकुर, कांग्रेस प्रवक्ता जय कुमार आजाद, जिला परिषद सदस्य बंदना गुलेरिया सहित विभिन्न गण्यमान्य लोगों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।