धर्मशाला : चामुंडा मंदिर के समीप खड्ड में एक युवती का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने जब युवती के शव को पानी में गिरा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस चौकी योल की टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पुलिस को कुछ बस टिकट और युवती का पर्स मिला है जबकि कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है। बस टिकट के हिसाब से युवती ने पिछले कल पंजाब से नगरोटा तक सफर किया है। इस मामले में पंजाब पुलिस के साथ भी संपर्क कर ये पता लगाया जा रहा है कि वहां किसी लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट इत्यादि दर्ज तो नहीं है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद ही युवती की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि युवती का कद करीब 5 फुट 1 इंच है, उसने काले रंग की ट्राऊजर और सफेल रंग की कमीज पहनी हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति को उक्त लड़की के बारे कोई जानकारी है तो पुलिस को अवश्य सूचित करें।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।