गेंड्राइट सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डिक्सन कंपनी के लिए 2000 युवाओं का चयन करने के लिए आईटीआई नैहरनपुखर में 5 जून को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, आईटीआई इलैक्ट्रॉनिक, इलैक्ट्रीकल व सभी मैकेनिकल ट्रेड (फिटर, वैल्डर, पेंटर, टर्नर, मशीनिस्ट आदि) व्यवसाय में कोर्स पूरा कर चुके सभी अभ्यर्थी पात्र होंगे। अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। कैंपस इंटरव्यू में पात्र युवा 5 जून को सुबह 10 बजे अपने मूल प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड व पैन कार्ड की प्रतिलिपियों के साथ आईटीआई नैहरनपुखर कैंपस में आ सकते हैं। संस्थान के प्रधानाचार्य ललित मोहन ने बताया कि युवाओं की चयन प्रक्रिया में पहले एक लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा।
50 पदों के लिए 7 व 8 जून को धर्मशाला व कांगड़ा में होंगे साक्षात्कार
मैक्स लाइफ इंश्योरैंस लिमिटेड धर्मशाला द्वारा फाइनांशियल मैनेजर, एजैंसी मैनेजर व एजैंसी डिवैल्पर के 50 पद भरने के लिए 7 जून को क्षेत्रीय रोजगार धर्मशाला व 8 जून को उपरोजगार कार्यालय कांगड़ा में पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार प्रात: साढ़े 10 बजे आरम्भ होंगे। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं व 10वीं पास तथा आयु 25 से 45 वर्ष रखी गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ रोजगार कार्यालय में पहुंच कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। यह जानकारी रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।