बागलकोट (कर्नाटक)। कर्नाटक में चिकित्सकों ने सिजोफ्रेनिया के 58 वर्षीय एक मरीज के पेट से 187 सिक्के निकाले हैं जिन्हें वह हाल में मानसिक रूप से अस्थिर होने की अवस्था में निगल गया था।
डॉक्टर ईश्वर कलबुर्गी ने बताया कि रायचूर जिला निवासी दयम्पा पेट में दर्द होने की शिकायत के साथ बागलकोट स्थित हंगल श्री कुमारेश्वर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर आया था और जांच किए जाने पर पेट में सिक्के होने की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि अगर एक सिक्का होता तो हम इंडोस्कॉपी के माध्यम से मरीज के शरीर से उसे निकाल देते, लेकिन इस मामले में कई सिक्के पेट के भीतर थे जिसकी वजह से हमें ऑपरेशन करना पड़ा। डॉक्टर ने बताया कि मरीज की हालत अब स्थिर है और उनके करियर का यह अनोखा मामला था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।