मुरथल के पास टायर फटने से पलटी गाड़ी, हादसे में बाल-बाल बचे उद्यमी सुमित सिंगला #news4
October 9th, 2022 | Post by :- | 99 Views

बद्दी : औद्योगिक नगर बस्ती के प्रसिद्ध दवा उद्यमी सुमित सिंगला एक भयंकर सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। हालांकि जिस प्रकार उनकी गाड़ी का नुक्सान हुआ, उससे नहीं लगता कि इसमें सवार व्यक्ति बचे होंगे लेकिन गनीमत रही कि उनकी फॉर्च्यूनर कार 4 से 5 बार पलट कर भी उनको बचा गई। हादसे में फैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश उपप्रधान और क्यूरोटैक ग्रुप के चेयरमैन सुमित सिंगला और उनके 2 साथी घायल हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित सिंगला शनिवार रात्रि दिल्ली में अपना कार्य समाप्त करने के बाद बद्दी लौट रहे थे। जैसे ही वह मुरथल के पास पहुंचे तो बरसात में उनकी गाड़ी (एचपी-12 जे-0011) का एक टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उनको जैसे-तैसे गाड़ी से बाहर निकाला और तुरंत पानीपत के स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया। हादसे में उनके पैर और बाजू में चोटें आई हैं। रविवार सुबह उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वहां से वह एक निजी कार द्वारा अपने गृह क्षेत्र बद्दी पहुंचे। सिंगला ने बताया कि उनके ऊपर प्रभु की कोई विशेष कृपा ही थी कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी वह बच गए। वहीं हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।