1 साल से घोषित नहीं हुआ परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों ने एडीसी चम्बा को सौंपा ज्ञापन #news4
October 18th, 2022 | Post by :- | 71 Views

चम्बा : चम्बा काॅलेज के बी-वॉक रिटेल मैनेजमैंट के विद्यार्थियों ने परीक्षा के परिणाम में देरी पर एडीसी चम्बा के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रिटेल मैनेजमैंट के विद्यार्थियों ने बताया कि बीते 1 वर्ष से पहले सत्र का परिणाम घोषित नहीं किया गया है जबकि फाइनल सेमैस्टर का रिजल्ट आ गया है, ऐसे में विद्यार्थियों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा का परिणाम नहीं आता है तो उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। विद्यार्थी असमंजस में है कि अगर किसी विषय में निर्धारित पास होने के लिए अंकों को पूरा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें जानकारी नहीं मिल पाएगी। विद्यार्थियों ने नंबर अपडेट करने की मांग की है। इस मौके पर मोनिका, सारिका, मधु, खुशबू, अंकिता, पल्लवी, अंजली, पम्मी, अभिषेक, अरुण, दीपक, अमन, अर्जुन, अंकिता, मीनाक्षी, अक्षिता, अनुराधा समेत अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।