लडभड़ोल में घर की तीसरी मंजिल में लगी आग, 2 कमरे जलकर राख #news4
November 20th, 2022 | Post by :- | 87 Views

लडभड़ोल : लडभड़ोल पंचायत घर के साथ लगते 3 मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल में आग लगने से 2 स्लेटपोश कमरे जलकर राख हो गए। उक्त घटना शनिवार देर रात को पेश आई। जानकारी के अनुसार जैसे ही घर की ऊपरी मंजिल में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। इस दौराना दमकल विभाग जोगिंद्रनगर को भी घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में प्रभावित किशोरी लाल ने बताया कि आग से कमरों में रखा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार, पटवारी पवन कुमार व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार लडभड़ोल महेंद्र कुमार ने बताया कि नुक्सान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।