नाहन : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल भी मतदाताओं पर पूरी नजर टिकाए हैं। इस बार सिरमौर जिला में मतदाताओं की करें, तो विधानसभा चुनाव में पुरुष मतदाता ही हर एक विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे। सिरमौर जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मतदाता ही अधिक है। ऐसे में माना जा रहा है कि पुरुष मतदाता ही जिला की पांचों सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया के तहत ईवीएम में कैद करेंगे।
जिला में कुल 3,94,354 मतदाता हैं
सिरमौर जिला में 10 अक्तूबर तक तैयार की गई मतदाताओं की अंतिम सूची के अनुसार जिला में कुल 3,94,354 मतदाता हैं, जिनमें से 2,05,575 पुरुष व 1,88,774 महिला मतदाता शामिल हैं। महिलाओं के मुकाबले पुरुषों मतदाताओं की संख्या 16,801 अधिक है। वहीं, विधानसभा सीट के मुताबिक 55-पच्छाद (एससी आरक्षित) में 39,369 पुरुष व 37026 महिला मतदाता, 56-नाहन में 42,936 पुरुष व 41,607 महिला, 57-श्रीरेणुकाजी (एससी आरक्षित) में 38,072 पुरुष व 35,528 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 58-पांवटा साहिब विधानसभा सीट में 43,652 पुरुष व 40,507 महिला मतदाता, 59-शिलाई विधानसभा सीट में 41,546 पुरुष व 34,106 महिला मतदाता इस बार अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगी।
पहली बार पांच ट्रांसजेंटर मतदाता भी करेंगे मतदान
जिला की पांच विधानसभा सीटों पर पांच ट्रांसजेंटर मतदाता भी शामिल हैं। जिसमें पच्छाद में 1, नाहन में 2, पांवटा साहिब व शिलाई में क्रमश: 1-1 मतदाता शामिल हैं। जबकि श्रीरेणुकाजी में कोई भी ट्रांसजेंटर मतदाता सूची में शामिल नहीं है। पहली बार ये मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की
राम कुमार गौतम जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर ने कहा कि सिरमौर जिला में 10 अक्तूबर तक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई हैं। जिला में इस बार कुल 3,94,354 मतदाता हैं। जिला की सभी पांचों सीटों के मतदाताओं से आह्वान कर रहे हैं कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और 12 नवंबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया में अपने मत का प्रयोग करें।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।