भारत ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण #news4
October 21st, 2022
| Post by :- Ajay Saki
| 79 Views
बालासोर। भारत ने शुक्रवार को देश में ही विकसित नई पीढ़ी की मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ का ओडिशा के तट से सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिसाइल एपीजे अब्दुल कलाम आयलैंड स्थित सचल लांचर से पूर्वाह्न 9 बजकर 45 मिनट पर दागी गई।
सूत्रों ने बताया कि ठोस ईंधनयुक्त मिसाइल ने तय सभी मानकों को परीक्षण के दौरान प्राप्त किया। अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल के पूरे रास्ते की निगरानी राडार से की गई और दूरमापी उपकरण विभिन्न स्थानों पर लगाए गए थे।
उन्होंने बताया कि यह मिसाइल 1 से 2 हजार किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है। सूत्रों ने बताया कि इस मिसाइल का पिछला परीक्षण गत 18 दिसंबर को एपीजे अब्दुल कलाम आईलैंड से ही किया गया था, जो सफल रहा था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।