एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम, एक आतंकी ढेर, बाकी की तलाश #news4
November 19th, 2022 | Post by :- | 68 Views

जम्मू। पाक सेना ने बर्फ गिरने के कारण एलओसी पर बंद हुए पारंपारिक घुसपैठ के रास्तों की टोह लेने एलओसी पर राजौरी के कलाल इलाके में आतंकियों के जिस ग्रुप को आज तड़के इस ओर धकेलने का प्रयास किया, उनमें से एक को मार गिराकर भारतीय सेना ने उनकी कोशिश नाकाम बना दी।
सेना अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह कलाल सेक्टर में सीमा पार पाकिस्तान की ओर से आतंकियों का एक समूह भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में था। एलओसी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने जब सीमा पर हलचल देखी तो वे सतर्क हो गए।

आतंकियों ने जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया तो सेना के जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। घुसपैठ की फिराक में आतंकी पाकिस्तान सीमा की ओर भागने लगे। इसी दौरान अचानक एक बम धमाका हुआ और एक आतंकी वहां पर ही ढेर हो गया जबकि अन्य आतंकी एलओसी पर सुरक्षित बचे रहने के लिए इधर-उधर भाग खड़े हुए। बर्फबारी के बाद एलओसी पर यह पहला घुसपैठ का प्रयास है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।