J&K: पाकिस्तान ने फिर भेजा ड्रोन, आईईडी, गोला बारूद और 5 लाख रुपए की नकदी बरामद #news4
November 24th, 2022
| Post by :- Ajay Saki
| 86 Views
जम्मू। सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर इस ओर ड्रोन द्वारा हथियार व गोला-बारूद गिराया गया है। आज गुरुवार तड़के गिराए गई खेप में पहली बार नकदी भी गिराई गई है। करीब 5 लाख रुपयों की नकदी भी ड्रोन ने इस ओर फेंकी है। मौके पर जाकर पैकेट को खोला तो उसमें 2 पिस्टल, 1 आईईडी, 4 मैग्जीन और 5 लाख रुपए की नकदी मिली।
पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने जिला सांबा में सीमा से सटे रामगढ़ सेक्टर की गढ़वाल पंचायत में तलाशी अभियान के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद किया है। एसएसपी सांबा ने इस बात की पुष्टि की है कि ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा में फेंके गए हैं।
एडिशनल एसपी सुरिंदर चौधरी ने बताया कि सूत्रों से विजयपुर के सवांखा मोड़ से कुछ दूरी पर एक खेत में पैकेट मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर पैकेट को खोला तो उसमें 2 पिस्टल, 1 आईईडी, 4 मैग्जीन और 5 लाख रुपए की नकदी मिली। आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर घुसपैठ के ये प्रयास केवल जमीन से ही नहीं बल्कि आसमान से ड्रोन की मदद से भी किए जा रहे हैं। पाकिस्तान की इस नापाक हरकतों के बाद सीमा पर गश्त का सिलसिला बढ़ा दिया गया।
पिछले 3 दिनों से लगातार बीएसएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं। इसी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को रामगढ़ सेक्टर की गढ़वाल पंचायत से हथियारों का यह जखीरा मिला। ये सभी हथियार पैकेट में बंद थे। सुरक्षाबलों ने पैकेट को अपने कब्जे में लिया और बड़ी कुशलता के साथ उसे खोला।
बरामद हथियारों में 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन, 60 राउंड, भारतीय करंसी के 10 पैकेट (5 लाख), 2 बैटरी, 1 डेटोनेटर और 1 लेड बरामद हुआ है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कई अग्रिम गांवों में तलाशी अभियान चलाया था।
एसओजी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सीमा पार से हाल ही में घुसपैठ के प्रयासों के बाद सीमा क्षेत्र में करीब 3 घंटे का तलाशी अभियान चलाया। 2 दिन पहले ही बीएसएफ के जवानों ने अरनिया में 1 घुसपैठिये को मार भी गिराया था जबकि जिला सांबा के रामगढ़ सेक्टर में एक घुसपैठियो को गिरफ्तार भी किया था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।