राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों के पांचवी, आठवीं और नौंवी कक्षा के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड चार से 13 दिसंबर तक सुबह के सत्र में परीक्षा लेगा। शिक्षा बोर्ड के जारी शेड्यूल के अनुसार पांचवी की परीक्षाएं पांच से 11 दिसंबर, आठवीं की पांच से 13 और नौंवी की परीक्षाएं चार से 13 दिसंबर तक होंगी। उधर, राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की पांचवीं, आठवीं और नौवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।
पांचवीं की डेटशीट
तिथि – विषय
5 दिसंबर – हिंदी
7 दिसंबर – अंग्रेजी
9 दिसंबर – गणित
11 दिसंबर – पर्यावरण शिक्षा (ईवीएस)
ये है आठवीं की डेटशीट
आठवीं की डेटशीट
तिथि – विषय
5 दिसंबर – विज्ञान
6 दिसंबर – कला (ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान, स्वर संगी, वाद्य: संगीत, पंजाबी, उर्दू
7 दिसंबर – हिंदी
9 दिसंबर – गणित
10 दिसंबर – संस्कृत
11 दिसंबर – सामाजिक विज्ञान
12 दिसंबर – हिमाचल की लोक संस्कृति और योग
13 दिसंबर – अंग्रेजी
9वीं की डेटशीट
तिथि – विषय
4 दिसंबर – अंग्रेजी
5 दिसंबर – कला-बी
6 दिसंबर – विज्ञान और प्रौद्योगिकी
7 दिसंबर – कला-ए, (स्केल और ज्यामिति), स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य (एलीमेंट्स ऑफ बिजनेस, एलीमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी/टाइप राइटिंग-अंग्रेजी या हिंदी, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस एडं ऑटोमोबाइलस, सिक्योरिटी, रिटेल, इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विसेज (आईटीईएस), एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टेलीकॉम, फिजिकल एजूकेशन, बीएफएसआई, पलंबर, ब्यूटी वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, एपार्लस
9 दिसंबर – गणित
10 दिसंबर – संस्कृत, उर्दू, तमिल, तेलगू, पंजाबी
11 दिसंबर – हिंदी
12 दिसंबर – फाइनेंशियल लिटरेसी
13 दिसंबर – सामाजिक विज्ञान
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।