हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के नाथपा गांव में सोमवार देर रात दो मंजिला मकान में अचानक आग भड़क गई। आग से मकान के नौ कमरे जलकर राख हो गए। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
रात को गांव के लोगों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन लकड़ी के मकान में आग तेजी से फैली। इससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तहसीलदार भावानगर चंद्र मोहन ठाकुर ने कहा कि नुकसान का आकलन करने के लिए एक टीम भेजी गई है। कहा कि प्रभावित परिवारों को नियमों के अनुसार राहत राशि दी जाएगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।