चम्बा : चम्बा शहर के साथ सुलतानपुर वार्ड के माई का बाग मोहल्ले में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की। मृतक व्यक्ति की पहचान रोजी (36) पुत्र मनीष कुमार निवासी माई का बाग मोहल्ला सुलतानुर के तौर पर की गई है। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम रोजी ने कमरा बंद करके फंदा लगा लिया। जब काफी समय तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उनको आशंका हुई। जब उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे में रोजी का शव फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद घटना की जानकारी सुलतानपुर चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लिया तथा चश्मदीद लोगों के बयान दर्ज किए। आरंभिक जानकारी में परिजनों ने कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने रविवार को मेडिकल काॅलेज चम्बा में शव का पोस्टमार्टम करवाया व परिजनों के बयान दर्ज किए। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।