नादौन : बेला स्थित फार्मेसी काॅलेज नादौन में इस नए सत्र 2022-23 की एडमिशन हो रही है। काॅलेज के चेयरमैन अशोक शर्मा ने बताया कि 2008 में काॅलेज ने बी.फार्मेसी से शुरूआत की थी। काॅलेज हिमाचल सरकार से मान्यता प्राप्त है। टीचर्स के निरन्तर प्रयासों से काॅलेज ने बहुत से बच्चों को अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी के अवसर दिए हैं। इन्हीं प्रयासों से इस सत्र में एम.फार्मेसी फार्मास्यूटिक 2 वर्षीय कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसके लिए मान्यता मिल गई है। वहीं काॅलेज को 12 सीट्स अलॉट की हैं। जो भी विद्यार्थी बी.फार्मेसी कर चुके हों वे इसमें प्रवेश ले सकते हैं। इस विषय को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शोध को बढ़ावा देना एवं शोधकर्ताओं को रिसर्च के बेहतरीन अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इससे विद्यार्थियों को विभिन्न सरकारी संस्थानों, रिसर्च साइंटिस्ट, असिस्टैंट प्रो. आदि में रोजगार पाने का बेहतरीन अवसर प्रदान होगा। विभागाध्यक्ष डाॅ. राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा विद्यार्थी अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।