जमीन बेचने के नाम पर व्यक्ति से 30 लाख रुपए की ठगी, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज #
September 6th, 2023 | Post by :- | 9 Views

ऊना : जमीन बेचने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी को लेकर पुलिस ने मैहतपुर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए सोढ़ी राम निवासी गांव जखेड़ा ने आरोप लगाया है कि उसने 3 पुरुषों और 3 महिलाओं से उनकी जमीन खरीदने के लिए 20 नवम्बर, 2022 को उनके साथ इकरार नामा किया था, जिसके लिए उन लोगों को 30 लाख रुपए भी दे दिए थे लेकिन उन्होंने अभी तक जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम नहीं करवाई है तथा पैसे ऐंठ लिए हैं। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रही है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।