धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर अब तकनीकी शिक्षा बोर्ड भी विद्यार्थियों को डिजिलॉकर में डिटेल्ड मार्क्सशीट की उपलब्धता की सुविधा प्रदान करेगा। इस संदर्भ में प्रक्रिया अभी चली हुई है तथा जल्द ही यह सुविधा विद्यार्थियों को मिलेगी। हालांकि अभी तक तकनीकी शिक्षा बोर्ड डिजिलॉकर में पासिंग सर्टीफिकेट ही उपलब्ध करवा रहा है। बोर्ड ने पॉलिटैक्नीक डिप्लोमा डिजिलॉकर में उपलब्ध करवाने की सुविधा जून 2022 में दी थी। उधर, हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आरके शर्मा ने कहा कि अभी विद्यार्थियों को डिजिलॉकर में केवल पासिंग सर्टीफिकेट की उपलब्धता करवा रहा है। डिटेल्ड मार्क्सशीट भी जल्द ही विद्यार्थियों को डिजिलॉकर में उपलब्ध होने की सुविधा मिल जाएगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।