धर्मशाला : केंद्रीय विश्वविद्यालय में गत महीने ली गई यूजीसी-सीएसआईआर द्वारा आयोजित नैट/जेआरएफ की परीक्षा में 27 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एके महाजन ने हर्ष व्यक्त किया है। पर्यावरण विज्ञान विभाग से प्रियंका ने जेआरएफ उमंग, वृंदा और सच्चिदानंद ने नैट, शिक्षा विभाग से दीपिका ने नैट, रसायन विज्ञान विभाग से संजीव कुमार ने जेआरएफ, पर्यटन विभाग से उमेश कुमार ने नैट, समाज कार्य विभाग से कुंजंग ल्हामो ने जेआरएफ, श्रुति और अनामिका शर्मा ने नैट, कप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विभाग से प्रदीप और तरुण ने नैट, दृश्य कला विभाग से निखिल भरद्वाज ने जेआरएफ, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग से साक्षी देवी, रितिका और अभिषेक ने नैट, अर्थशास्त्र विभाग से शुभंकर ने जेआरएफ, राजनीति विज्ञान विभाग से जागेश और इशलरी ने जेआरएफ, रोशनी, अभि, रिपुनाथ और रवींद्र ने नैट, नव मीडिया विभाग से अली जॉन सिंह ने नैट, पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग से अमन कुमार आकाश ने नैट, हिंदी विभाग से रुपानी और हर्ष भारद्वाज ने नैट की परीक्षा पास की है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।