भारतीय सेना में नौकरी: हिमाचल वालों को भी मौका, सैलरी 1.77 लाख तक #news4
July 11th, 2022 | Post by :- | 107 Views

शिमला। रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली भारतीय सेना की खड़की छावनी परिषद ने कई पदों पर नौकरी निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। हालांकि, हिमाचल में लाहुल-स्पीति व पांगी से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को दो सप्ताह अतिरिक्त आवेदन का समय मिलेगा। यहां के अभ्यर्थी 29 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

 

पद के नाम और संख्या

  • असिस्टेंट इंजीनियर सिविल- 2
  • जूनियर इंजीनियर सिविल- 3
  • ड्रॉफ्ट्समैन- 1
  • इलेक्ट्रिशियन- 2
  • स्टाफ नर्स- 8

आवेदन का मोड: डाक के जरिए

शैक्षणिक योग्यता

  • असिस्टेंट इंजीनियर सिविल- सिविल इंजीनियरिंग या सिविल एवं रूरल इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष में डिग्री
  • जूनियर इंजीनियर सिविल- सिविल इंजीनियरिंग में चार साल का डिप्लोमा
  • ड्रॉफ्ट्समैन- ड्रॉफ्ट्समैन (सिविल) ट्रेड में आईटीआई।
  • इलेक्ट्रिशियन- इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई
  • स्टाफ नर्स- बीएससी नर्सिंग

सैलरी

  • असिस्टेंट इंजीनियर सिविल- एस-20 (56100-177500)
  • जूनियर इंजीनियर सिविल- एस-15 (41800-132300)
  • ड्रॉफ्ट्समैन- एस-10 (29200-92300)
  • इलेक्ट्रिशियन- एस-8 (25500-81100)
  • स्टाफ नर्स- एस-13 (35400-112400)

आवेदन फॉर्म भेजने का पता-

चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर
कैंटोनमेंट बोर्ड, खड़की
17 फील्ड मार्शल करियप्पा मार्ग, खड़की पुणे-411003 (महाराष्ट्र)

 

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।