
शिमला : शिमला से चौपाल-नेरवा-थरोच जाने वाली एचआरटीसी बस सैंज के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रथम जानकारी के अनुसार बस में करीब 35 लोग सवार थे, जिनमें से फिलहाल लगभग 12 लोगों को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल ठियोग लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है जबकि अन्य सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि बस ( एचपी 03बी-6127) से सुबह 8 बजे थरोच के लिए निकली थी। जैसे ही बस सैंज के समीप पहुंची तो लेलु पुल के पास अचानक अनियंत्रित होकर नाली में पलट गई। गनीमत रही कि बस गहरी खाई में गिरने से बच गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।