वैवाहिक धोखाधड़ी को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, Cyber Fraud से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान #
September 10th, 2023 | Post by :- | 2 Views

शिमला : हिमाचल प्रदेश साइबर पुलिस ने वैवाहिक धोखाधड़ी व फर्जी ई-मेल को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इस तरह की एडवाइजरी को ऐसे मामलों के काफी तादाद में सामने आने के कारण जारी किया गया है।

प्रदेश में साइबर ठगी को लेकर टोल फ्री नंबर पर 15 दिनों में आ रही 2500 से 3000 शिकायतों में से ऐसी शिकायतें काफी आ रही हैं। यही नहीं शादी के नाम पर झांसा देकर दुराचार और इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती के बाद ठगी किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं।

साइबर पुलिस युवाओं को इस संबंध में जागरूक कर रही है और उन्हें इस तरह की ठगी से बचाव के लिए टिप्स दे रही है। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। साइबर ठग नए-नए से नए ठगी के लिए हथकंडे आजमा रहे हैं।

ठगी से बचाव को रखें ये सब ध्यान

  • वैवाहिक मकसद से मिलने जाएं तो सामुदायिक स्थान पर अकेले न जाकर परिवार के सदस्य के साथ जाएं
  • पैसों की सहायता को लेकर सतर्क रहें
  • किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें
  • वेबसाइट को खाेलने से पूर्व यूआरएल जांच लें वहीं है या फिर फर्जी तो नहीं
  • बैंक कभी भी फोन पर कोई जानकारी नहीं मांगता और किसी के साथ ओटीपी या एटीएम की जानकारी शेयर न करें
  • पानी के बिल, बिजली के मीटर, बैंक खाते या जहां पर आपने पूर्व में ट्रांजेक्शन यानी वित्तीय लेन देन किया उसके नाम पर फर्जी संदेश
  • कोई भी आफर आए तो उसे चैक कर लें फर्जी होने की संभावना

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।